सोने-चांदी के जेवर की सफाई करने के बहाने ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार….
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बलरामपुर :- दिनांक 7 जनवरी 2021 को दोपहर में 12:00 बजे के करीब प्रार्थी राजेश सिंह क्षत्रिय के घर में दो व्यक्ति सोना-चांदी साफ करने के नाम से आए एवं एवं साफ करने के दौरान घर में महिला होने का मौका देख कर दोनों आरोपी सोने की ज्वेलरी लेकर चंपत हो गए मामले की सूचना श्री रामकृष्ण साहू,(भापुसे) महोदय पुलिस अधीक्षक बलरामपुर-रामानुजगंज को होने पर तत्काल उनके निर्देशन में श्री प्रशांत कतलम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अलर्ट किया गया तथा नाकेबंदी कराई गई।
आरोपी बड़ी तेजी के साथ बलरामपुर से सीतारामपुर पाठ मार्ग में जंगली रास्तों के उपयोग करते हुए निकल रहे थे जिनके पीछे लगातार पुलिस टीम पीछा करते हुए लगी थी जिन्हें सामरी पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं उनके पास से सोने की 03 अंगूठी, 01 सोने का मंगलसूत्र एवं 01 सोने की चैन एक जोड़ा सोने के कान की बाली बरामद कर आरोपी 1. सुमन कुमार, 20 वर्ष, निवासी वीरपुर जिला बेगूसराय बिहार 2. संजय सोनी, 42 वर्ष, निवासी बल्हा बाजार जिला खगड़िया बिहार को गिरफ्तार किया गया।
श्री रामकृष्ण साहू, भापुसे, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर-रामानुजगंज द्वारा ठगी कर भाग रहे आरोपियों को गंभीरता, तत्परता एवं सक्रियता के साथ नाकाबंदी और घेराबंदी कर पकड़ने के लिए थाना बलरामपुर एवं थाना सामरीपाठ को बधाई दी है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये