पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा महिला एवं बच्चों संबंधी अपराधों के रोकथाम के उद्देश्य से जन जागरूकता अभियान “जागृति” रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
बलरामपुर-रामानुजगंज :- श्री रामकृष्ण साहू (भापुसे), पुलिस अधीक्षक, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से जन जागरूकता अभियान “जागृति” का शुभारंभ किया गया है इस अभियान के अंतर्गत उन्होंने आज दिनांक 15 अक्टूबर 2020 को जागरूकता रथ रवाना किया है, यह जागरूकता रथ जिला अंतर्गत के प्रत्येक थाना/चौकी में शामिल ग्रामों में जाकर महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों के संबंध में आमजन को जागरूक करेंगे। इस दौरान श्री प्रशांत कतलम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, श्री डी के सिंह, उप पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑपरेशन) समस्त थाना/चौकी प्रभारी तथा कार्यालयिन स्टाफ उपस्थित थे।
जागृति रथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर से रवाना होकर थाना बलरामपुर क्षेत्र के ग्राम सरनाडीह पहुंची, जहां थाना प्रभारी बलरामपुर एवं स्टाफ के द्वारा उपस्थित महिला/बच्चियों एवं पुरुषों को महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए उन्हें जागरूक किया गया. इस मौके पर निरीक्षक सुश्री अनीता प्रभा मिंज, प्रधान आरक्षक मंजू रानी तिवारी, गुल्फी तिर्की, मालती तिवारी एवं महिला आरक्षक अन्नपूर्णा महानंदी, मधु खाखा, जुलेखा खातून व महिला सैनिक अमिता पटेल उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये