बलरामपुर : अंतरराष्ट्रीय ठग गिरोह का मुख्य सरगना चढ़ा पुलिस के हाँथ, कोविड टेस्ट एवं रजिस्ट्रेशन के नाम झांसे में लेकर देते थे वारदात को अंजाम..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

बलरामपुर :- अंतरराष्ट्रीय ठगी करने वाले गिरोह का मुख्य आरोपी गिरफ्तार सिटी कोतवाली बलरामपुर के अपराध क्रमांक 206/ 2020 धारा 420 ,34, भादवि में गिरफ्तार आरोपी कुलविंदर सिंह और कमल पिता जसपाल सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी 40 नंबर फाटक एकता कॉलोनी जिला पटियाला (पंजाब) प्रार्थी राजेश सिंह पिता स्वर्गीय देवनारायण सिंह निवासी बलरामपुर के द्वारा दिनांक 01.02.2020 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपियों के द्वारा मोबाइल फोन से भारत आकर गोल्ड का धंधा करने की बात कह कर झांसे में लेकर भारत पहुंचने के पश्चात दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचकर कोविड टेस्ट एवं रजिस्ट्रेशन के नाम पर तथा विदेशी मुद्रा को भारतीय मुद्रा में परिवर्तित करने हेतु शुल्क के नाम पर फोन से बातचीत कर झांसे में लेकर विभिन्न बैंक एसबीआई , आईसीआईसीआई , कोटक महिंद्रा के खातों में कुल 11,11,950 रुपए जमा करा कर आरोपी कुलविंदर सिंह के द्वारा अपने अन्य साथियों आरोपियों के साथ मिलकर ठगी की गई है
आरोपियों की पतासाजी हेतु टीम गठित किया गया जिसमें उपनिरीक्षक हेमंत कुमार अग्रवाल, प्रधान आरक्षक रफेल तिर्की, साइबर सेल के आरक्षक राजकिशोर पैकरा, आरक्षक जनार्दन तिवारी, कुमार सानू ,के साथ नई दिल्ली उत्तर प्रदेश पंजाब राज्य में जाकर आरोपियों का पतासाजी की गई। प्रकरण में मुख्य आरोपी कुलविंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया प्रकरण के अन्य आरोपी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगी हुई है।
उक्त कार्यवाही में सम्मिलित सभी को श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय सरगुजा रेंज सरगुजा (अंबिकापुर) श्री आर.पी. साय (भा.पु.से.) एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर रामानुजगंज श्री रामकृष्ण साहू(भा.पु.से.) के द्वारा बधाई दी गई है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये