रायपुर :- छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में हुई हाथरस जैसी घटना को लेकर राज्य भर में लोगों का गुस्सा फूट रहा है. इसी बीच नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने बलरामपुर रेप मामले को छोटी घटना करार दिया. इसके बाद से ही वो विपक्ष के निशाने पर आ गए. बयान पर बवाल बढ़ता देख अब मंत्री शिव डहरिया ने सफाई जारी की है.
मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि मेरा तात्पर्य हाथरस की दुष्कर्म के बाद होने वाली घटनाओं से था. हाथरस मामले में सबूत को छिपाया गया और रात को शव जलाया गया. जबकि बलरामपुर रेप मामले में तत्काल कार्रवाई की गई. दुष्कर्म कहीं भी हो अमानवीय है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. दुष्कर्म की घटना कहीं भी हो दुखद है ।