छत्तीसगढ़

बरमकेला : हुंडई इयान कार के पीछे डिक्की में छिपाकर रखे 10 पैकेट 10 किलोग्राम गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

रायगढ : दिनांक 10/12/2021 को झनकपुर बरमकेला में वाहनों की तलाशी, अवैध मादक पदार्थ परिवहन, अवैध दूसरे राज्यों से आने वाले धान की चेकिंग एवं छोटे वाहनों की चेकिंग के दौरान झनकपुर तरफ से एक सफेद रंग की कार आते हुए देखने पर नाकाबंदी में लगे निरीक्षक डी0के0 मारकंडेय थाना प्रभारी थाना बरमकेला के हमराह स्टाफ प्र.आर. सोनसाय यादव, आरक्षक विनित तिर्की, सुरेश टोप्पो, दिनेश सिंह, मिनकेतन पटेल के द्वारा वाहन को रोका गया जिसमें एमपी नंबर वाली गाडी में ओडी नंबर प्लेट लगाये हुए मिलने पर ड्रायविंग सीट पर बैठे चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम राजकुमार द्विवेदी पिता जवाहर लाल द्विवेदी उम्र 47 वर्ष निवासी राजेन्द्र नगर गली नंबर 09 थाना सिविल लाईन सतना मध्यप्रदेश का रहने वाला बताया संदेह होने पर बारिकी से पूछताछ की गई एवं गाडी की तलाशी के संबंध में पूछने पर टाल मटोल करने लगा एवं तंत्र मंत्र यंत्र के बारे में बोलने लगा संदेह होने पर एसडीओपी महोदय सारंगढ को बताया गया चुनाव कार्य में व्यस्त होने के कारण आने में असमर्थ होना बताने पर अवैधक मादक पदार्थ वस्तु से संबंधित खुर्द बुर्द ना हो जाये इस कारण तत्काल मौके पर आरोपी राजकुमार द्विवेदी से सहमति प्राप्त कर गवाहों के समक्ष तलाशी लेने पर सफेद रंग के कार हुंडई इयान कार क्रमांक MP20CE7150 के पीछे डिक्की में छिपाकर रखे 10 पैकेट खाखी रंग के टेप से लिपटा हुआ 10 किलोग्राम गांजा कीमती 50,000/- रूपये को विधिवत जप्ती कर मौके की कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया आरोपी के विरूद्ध धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट की अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया ।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!