बलौदाबाजार : बिजली बिल चेक करने के नाम पर लूट करने वाले 02 आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल….
बलौदाबाजार :- दिनांक 12.08.2020 के दोपहर करीबन 2 बजे 04 अज्ञात लोग प्रार्थी के घर आकर बिजली आफिस से आये हैं आपके बिजली को चेक करना है बोलकर बिजली का बिल मांगने लगे एवं आरोपीयों द्वारा पीने का पानी मांगने पर प्रार्थी किचन में जा रहा था कि आरोपीगण प्रार्थी को पकड़ लिये तथा टेप से मुंह को बांधने लगे व छिना झपटी करने लगे प्रार्थी द्वारा किसी तरह अपने आप को उनसे छुड़ा लिया कि आरोपी भाग गये।
की प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार में अपराध पंजीबद्ध कर अरोपीयों का पता तलाश किया जा रहा था विवेचना दौरान लगभग 200 सीसीटीव्ही कैमरा फुटेज को चेक किया गया जिसमें आरोपी समीर अली को चिंहाकित कर पता तलाश किया गया। आरोपी समीर अली को गिरफ्तार करने कोतवाली बलौदाबाजार की टीम एक सप्ताह जगदलपुर में रुककर पता तलाश करती रही लेकिन आरोपी वहां से फरार रहा एवं आज दिनांक को समीर अली को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि बलौदाबाजार की रहने वाली दीप सोनी से उसका सम्पर्क था दीपा सोनी ने ही समीर अली को बताया था कि प्रार्थी बुजुर्ग है और घर मे अकेला है समीर अली अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। आज दिनांक को समीर अली एवं उसके साथी दीपा सोनी को गिरफ्तार कर रिमाण्ड में लेकर जेल भेजा गया है एवम अन्य आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा है.
आरोपियों के नाम –
01. समीर अली पिता हनीफ अली उम्र 53 वर्ष निवासी पुराना गिदम नाका गंगा मुंडा पारा जगदलपुर हाल सेजबहार रोड अविवा सिटी रायपुर
02. दीपा सोनी पति बजरंग सोनी उम्र 25 वर्ष सा0 गाढा सरई जिला ढिंढोरी मप्र0 हाल बलौदाबाजार