बलौदाबाजार : पत्नी की गला दबाकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार आरोपी के द्वारा चरित्र शंका पर से दिया था घटना को अंजाम…

बलौदाबाजार :- दिनांक 07.05.2021 को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम लंकाहुड़ा में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गई है। कि सूचना पर तत्काल पुलिस स्टाफ के मौका घटना स्थल ग्राम लंकाहुड़ा पहुंचे। प्रकरण के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर मृतिका कमलाबाई पटेल पति भूषण पटेल उम्र 28 वर्ष साकिन लंकाहुडा चौकी बेलादुला थाना सरसीवा की संदिग्ध अवस्था में हुई मृत्यु के संबंध में मौके पर बारीकी से जांच पड़ताल किया गया।
इस दौरान प्रकरण में मृतिका के पति भूषण पटेल के द्वारा ही अपनी पत्नी के चरित्र के ऊपर शंका कर, गले को दबाकर हत्या करना व आरोपी भूषण पटेल के द्वारा आत्महत्या करने की नियत से अपने घर के छत ऊपर चढ़कर स्ट्रीट लाइट के तार को पकड़ लेना पाया गया। जिसे गली में बैठे आरोपी के बड़े पिताजी शनीराम पटेल के द्वारा बांस के डंडा से मारकर छुड़ाया गया। भूषण पटेल छत से नीचे गली में गिरने से आरोपी भूषण पटेल के पैर में चोट आ गया। प्रार्थी हेमसागर पटेल पिता लक्ष्मण पटेल उम्र 33 वर्ष साकिन मोहदा थाना सरायपाली जिला महासमुंद कि रिपोर्ट पर मौके पर आरोपी भूषण पटेल के विरुद्ध देहाती नालसी कायम कर पृथक से नंबरी अपराध क्रमांक 85/2021 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण के अनुसंधान दौरान आरोपी भूषण पटेल पिता मोहनलाल पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम लंकाहुडा चौकी बेलादुला थाना सरसीवा को आई चोटों का उपचार उपरांत आज दिनांक 08.05.2021 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये