बलौदाबाजार : थाना सरसीवा शासकीय कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अर्षो से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बलौदाबाजार :- दिनांक 01.04.2021 को प्रार्थी तुलाराम भोई पिता स्व. प्रेमलाल भोई उम्र 34 वर्ष साकिन गाताडीह थाना सरसीवा द्वारा लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 01.04.2021 के 12:30 बजे को ग्राम पंचायत भवन में सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव में चल रहे मतदान के दौरान आरोपी सहनीराम भारती के द्वारा अचानक पंचायत भवन के अंदर प्रवेश कर शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिया है की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 73/2021 धारा 186, 332, 353, 506 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में प्रकरण के आरोपी सहनीराम भारती पिता रूनवा भारती उम्र 60 वर्ष साकिन रायकोना थाना सरसीवा को आज दिनांक 02.04.2021 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
माननीय न्यायालय न्यायिक दंडाधिकारी महोदय प्रथम श्रेणी भटगांव द्वारा दा.प्र.क्र. 884/2016 थाना सरसीवा के अप.क्र. 234/2016 धारा 294, 323, 506(बी), 341 भादवि के मामले में फरार आरोपी मोतीलाल चौहान पिता कलकथिया चौहान उम्र 32 वर्ष साकिन बालपुर थाना सरसीवा के विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था जो वारंटी अपने सकुनत से फरार होकर गिरफ्तारी के भय से इधर-उधर लुक छिपकर रह रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु सतत् प्रयास कर स्थाई वारंटी को आज दिनांक 02.04.2021 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये