वैक्सीनेशन सेंटर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बलौदाबाजार पुलिस पूरी तरह मुस्तैद…

छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार विभिन्न वर्गों मे जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार-भाटापारा श्री आई.के.एलेसेला द्वारा पूरे जिले में जिन-जिन जगहों पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाये गए है, वहां पुलिस के अधिकारी व जवानों को पर्याप्त संख्या में तैनात किया गया है। इन सभी वैक्सीनेशन सेंटर मे संबंधित थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा लगातार भ्रमण एवं पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है। वैक्सीन लगवाने को लेकर बलौदाबाजार, भाटापारा, सिमगा, सुहेला, कसडोल, बिलाईगढ़, भटगांव सहित जिले के सभी वैक्सीनेशन सेंटरों पर लोगों का खासा उत्साह देखा जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन लगवाने लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। वहीं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है, जिनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य सुरक्षा नियमो का पालन कराया जा रहा है। जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी भी वैक्सीनेशन सेंटर मे लगातार डटे हुए है, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की स्थिति निर्मित न हो। साथ ही लगातार वैक्सीनेशन सेंटर का भ्रमण एवं पेट्रोलिंग कर समुचित सुरक्षा प्रबंध किया जा रहा है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये