भाटापारा : अवैध हथियार चाकू रखकर आम जनता मे खौफ फैलाने वाले आरोपी को भाटापारा शहर पुलिस ने किया गिरफतार
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
आरोपी आम रास्ते पर धारदार लोहे का चाकू दिखाकर लोगो को धमका रहा था। आरोपी विजय कुर्रे को गिरफतार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया
बलौदाबाजार :- भाटापारा सूचना मिला कि संत कंवर राम वार्ड भाटापारा में आरोपी विजय कुर्रे ऊर्फ गोलू मोहल्ले के महिलाओ व आने जाने वालो लोगो को अश्लील गाली गलौच देकर, चाकू दिखाकर लहरा रहा है। कि सूचना पर थाना भाटापारा शहर के पुलिस पेट्रोलिंग पार्ट्री को तत्काल घटना स्थल भेजा गया जहां आरोपी हाथ में लोहे का चाकू लेकर लहरा रहा था तथा आसपास के लोगों को व आने जाने वाले लोगों को चमका धमका रहा था। आरोपी को समझाने का प्रयास किया गया जो पुलिस पार्टी के समक्ष ही भी जोर जोर से हल्ला कर गाली गलौच गुंडा गर्दी के साथ चाकू को लहरा रहा था।
मौके पर आरोपी से चाकू को पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा जप्त किया गया तथा प्रार्थिया सियामती साहु की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 400/2020 धारा 25,27, आर्म्स् एकट कायम कर आरोपी विजय कुर्रे ऊर्फ गोलू पिता ईश्वर प्रसाद उम्र 32 साल साकिन संत कंवर वार्ड भाटापारा के द्वारा अपराध सदर धारा का घटित करना सबूत पाये जाने से गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है ।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये