बलौदाबाजार सरसींवा : मोटर सायकल मे अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
बलौदाबाजार सरसींवा :- दिनांक 14.10.2020 को जरिए मुखबीर के सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटर सायकल में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने हेतु सरायपाली तरफ से सरसीवा की ओर आ रहा है कि सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के तत्काल मौका घटना स्थल ग्राम मुड़पार मेन रोड़ के पास पहुंचकर घेराबंदी कर बिना नंबर मोटर सायकल पैशन प्रो के चालक सनुज बंछोर को रोककर मोटर सायकल की तलाशी लेने पर सीट कव्हर के नीचे सीट नुमा प्लास्टिक बोरी के अंदर छिपाकर रखें 04.00 किलो ग्राम मादक पदार्थ (गांजा) किमती 24,000/ रुपये एवं बिना नंबर मोटर सायकल पैशन प्रो किमती 30,000/ रुपए को आरोपी के कब्जे से समक्ष गवाहन के जप्त कर आरोपी सनुज बंछोर पिता हरिहर बंछोर उम्र 29 साल निवासी ग्राम ढ़ाडलापाड़ा बुरुगुड़ा थाना बगियापाड़ा जिला बौध (उड़िसा) के विरुद्ध धारा 20(बी) NDPS एक्ट की घटना घटित करना पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 332/2020 पंजीबद्ध कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये