छत्तीसगढ़

सिमगा पुलिस को मिली फिर बड़ी सफलता एक स्कार्पियो मे एमपी की 46 पेटी गोल्डन गोवा विस्की शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार..

बलौदाबाजार :- मुखबिर से सूचना मिला कि एक काई रंग की स्कार्पियो में बेमेतरा से सिमगा की ओर अवैध रूप से एमपी का शराब परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर हमराह स्टाफ के शेर ए पंजाब ढाबा के पास जाकर वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था। जंहा एक काई रंग का स्कार्पियो निकल रहा था जिसे रूकवाने पर वह भागने लगा जिसका पीछा करते समय घेराबंदी को देखकर एक व्यक्ति कुदकर भाग गया । जिसे पकड़ने का काफी प्रयास किया गया । लेकिन वह भाग निकला।

वाहन चालक आरोपी के पास एक सैमसंग का मोबाईल कीमती 5000 रुपये व एक वीवो का मोबाईल कीमती 7000 रूपये एवं 46 पेटी गोवा गोल्डन गोवा विस्की शराब के साथ पकड़ा गया । प्रत्येक पेटी में 50-50 पाव भरा हुआ था कीमती दो लाख 99 हजार रूपये एवं एक काई रंग की स्कार्पियो क्रमांक सीजी 04 बी 5611 कीमती चार लाख रूपये को कुल जुमला कीमती 07 लाख 11 हजार रूपये को जप्त कर आरोपी स्कार्पियो चालक देवेन्द्र जागड़े पिता बाबूलाल जागड़े उम्र 22 वर्ष साकिन सुपेला भिलाई को आबकारी एक्ट की धारा 34(02), 36 के तहत गिरफ्तार कर मामले को विवेचना मेंं लिया है ।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!