बलौदाबाजार पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी के 02 प्रकरणों 02 आरोपीयों को भेजा गया जेल..
बलौदाबाजार :- दिनांक 17.07.2020 के शाम को प्रार्थी सब्जी लेने ग्राम पौंसरी गया था कि जेब में रखे मोबाईल फोन को किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर ले गया कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी का पता तलाश किया गया दिनांक 06.10.2020 को संदिगध आरोपी उमेश तिवारी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 17.10.2020 को रेडमी मोबाईल चोरी कर सिम को तोड़कर नष्ट करना एवं मोबाईल को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश करना बताया आरोपी से एक नग मोबाईल फोन जप्त कर रिमाण्ड में जेल भेजा गया है।
वहीं दूसरे मामले में थाना सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि दिलावर खान एक नग बैटरी रखकर ग्राहक तलाश कर रहा है कि सूचना पर दिलावर खान पिता मो0 यासीम खान को एक बैटरी के साथ पकड़ा और कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने घर में ग्रिसिंग मशीन, जेक, तिरपाल एवं और भी बैटरी अपने घर में रखना स्वीकार किया। एवं उसके घर से 01. पांच नग बैटरी विवरण (A) EXIDE GOLD (B) EXIDE ECO (C) POWER ZONE (D) AMARON (E) HIGH POWER कंपनी का 02. एक ग्रिसिंग मशीन 03. दो नग लोहे का जेक 04. निला रंग का तिरपाल जुमला किमती 25,000.00रू मिला आरोपी के विरूद्ध इस्तगासा क्र 03/2020 धारा 41(1+4) जाफौ/379 भादवि कायम कर रिमाण्ड में पेश किया गया है।
आरोपियों के नाम –
01. उमेश तिवारी पिता गायत्री प्रसाद तिवारी उम्र 35 वर्ष निवासी संजय कालोनी बलौदाबाजार
02. दिलावर खान पिता मोह0 यासीन खान उम्र 40 वर्ष निवासी संजय कालोनी बलौदबाजार