छत्तीसगढ़

उपार्जन केंद्रों में खरीदे धान को रखें व्यवस्थित, खरीदी केंद्र के निरीक्षण में पहुंची- कलेक्टर रानू साहू..

रायगढ़/ उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी की व्यवस्थाओं का जायजा लेने कलेक्टर श्रीमती रानू साहू आज घरघोड़ा और तमनार के जरेकेला खरीदी केंद्रों के निरीक्षण में पहुंची। सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा भी इस दौरान साथ रहे।

कलेक्टर श्रीमती साहू ने पहले घरघोड़ा खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। यहां धान की स्टेकिंग और डनेज की समुचित व्यवस्था नहीं होने पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई और तत्काल व्यवस्था ठीक करने के निर्देश समिति प्रबंधक को दिए। इस दौरान उन्होंने केंद्र में अब तक हुई खरीदी और उठाव की जानकारी ली और खाद्य अधिकारी श्री चितरंजन सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि धान का उठाव तेजी से करवाएं जिससे आने वाले दिनों में होने वाली खरीदी भी सुचारू रूप से हो। इस दौरान धान बेचने आए किसानों से भी उन्होंने चर्चा कर उनके विक्रय और भुगतान की जानकारी ली।

कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने जरेकेला धान खरीदी केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र में चल रही खरीदी का जायजा लिया और धान की तौलाई भी करवाई। केंद्र में बारदाने की व्यवस्था और धान के भंडारण और उठाव की जानकारी ली और जल्द मिलर्स से जारी डीओ के अनुसार उठाव करवाने के निर्देश दिए। धान बेचने आए किसानों से चर्चा कर धान उपार्जन केंद्र में बारदाने की उपलब्धता, टोकन व्यवस्था, अब तक की धान खरीदी की मात्रा और कुल उठाव, किसानों के लिए धान उपार्जन केंद्र में व्यवस्थाओं की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।

इस दौरान एसडीएम घरघोड़ा श्री रोहित सिंह, उप पंजीयक सहकारिता श्री सी.एस.जायसवाल, खाद्य अधिकारी श्री चितरंजन सिंह, अपेक्स बैंक के नोडल अधिकारी श्री सुनील सोढ़ी, खाद्य निरीक्षक श्री अंजनी राव सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

उचित मूल्य दुकान का भी किया निरीक्षण

कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने घरघोड़ा के वार्ड क्रमांक 5 के उचित मूल्य दुकान का भी निरीक्षण किया। यह दुकान स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित होता है। उन्होंने सदस्यों से पॉस मशीन से हितग्राहियों को चावल आबंटन के प्रक्रिया करवा कर देखा। उन्होंने दुकान में चावल तथा एफआरके राइस के आबंटन के बारे में जानकारी ली। साथ ही दुकान से प्रदान की जाने वाले अन्य सामग्री और उनके आबंटन तथा स्टॉक के भौतिक सत्यापन की भी जानकारी ली। खाद्य अधिकारी श्री चितरंजन सिंह ने बताया कि सत्यापन कर लिया गया है।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!