बालोद : नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर,शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाने के आरोपी गिरफ्तार..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
बालोद : वर्ष 2017 में नाबालिक बालिका घर से बिना बताये कहीं चले जाने की रिपोर्ट पर थाना बालोद में गुम इंसान क्रमांक 18/2017 एवं अपराध क्रमांक 111/2017 धारा 363 भादवि. की कायमी की गई थी। जिसकी पता तलाश किया जा रहा था। जिले के गुमशुदा लोगों की पता तलाश के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा द्वारा सभी थानों में विशेष टीम गठित कर लगातार दस्तयाबी की जा रही हैै। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर.पोर्ते एवं उप पुलिस अधीक्षक बालोद श्री दिनेश सिन्हा के निर्देशन में पुणे (महाराष्ट्र) में गुमशुदा नाबालिग बालिका के तलाश हेतु टीम भेजी गई। संदेही आरोपी एवं नाबालिक बालिका का जिला के सायबर सेल तथा मुखबीर के माध्यम से पता तलाश किया जा रहा था। आरोपी का जिला कबीरधाम के थाना पिपरिया क्षेत्र में होने की सूचना पर से तत्काल थाना बालोद से टीम भेजकर नाबालिक बालिका को दस्तयाब किया गया तथा आरोपी सुरेन्द्र डहरे पिता राजेन्द्र डहरे उम्र 24 वर्ष निवासी सावतपुर, थाना लालपुर, जिला मुंगेली (छ.ग.), जो नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर,शादी का प्रलोभन देकर भगा ले गया था, उसे गिरफ्तार किया गया। पीड़िता को उसके मां-पिता के पास वापस लाया गया। आरोपी को थाना बालोद के अपराध क्रमांक 111/2017 धारा 363 भादवि. में आज विधिवत् गिरफ्तार किया गया है।
गुमशुदा नाबालिक बालिका की तत्काल दस्तयाबी हेतु थाना बालोद से उनि. यामन देवांगन, महिला आरक्षक अनिता साहू को भेजा गया था। जिनके द्वारा तत्परता एवं सूझबूझ से यह दस्तायाबी की गई। सायबर सेल बालोद से प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र, आरक्षक योगेश पटेल द्वारा सहयोग किया गया।
गिरफ्तारी आरोपी:- सुरेन्द्र डहरे पिता राजेन्द्र डहरे उम्र 24 वर्ष निवासी सावतपुर, थाना लालपुर, जिला मुलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबायेगेली (छ.ग.)