रात्रि में घर में प्रवेश कर विवाहिता से दुष्कर्म करने एवं उसके पति से मारपीट करने वाले वाले आरोपी गिरफ्तार…
जशपुर : दिनांक 30.12.2021 को थाना सन्ना क्षेत्र निवासी 37 वर्षीय विवाहित महिला ने थाना सन्ना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह बीती रात्रि में अपने बच्चों के साथ खाना-खाकर घर स्थित कमरे में सोई हुई थी, रात्रि लगभग 11 बजे पूर्व परिचित आरोपी रतिया राम इसके कमरे में प्रवेश कर प्रार्थिया के मना करने पर जबरन दुष्कर्म किया, प्रार्थिया द्वारा आवाज देकर अपने पति को अपने पास बुलाई। प्रार्थिया के पति द्वारा आरोपी को मना करने पर वह उसके साथ मारपीट किया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी रतिया राम के विरूद्ध धारा 456, 376, 323 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना पर पता-तलाश कर दबिश देकर प्रकरण के आरोपी रतिया राम को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया। मामले में आरोपी रतिया राम उम्र 35 वर्ष निवासी बलादरपाठ थाना सन्ना के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर दिनांक 31.12.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी निरीक्षक भरतलाल साहू, आर. 355 रामबरन राम, आर. 236 रामबरन राम, आर. 236 प्रदीप तिर्की, आर. 625 अनिल भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।