जमीन विवाद की बात को लेकर लाठी-डंडा से लैस होकर घर अंदर जबरदस्ती प्रवेशकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुये जान से मारने की धमकी एवं मारपीट करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार..

जशपुर : दिनांक 29.05.2022 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह उक्त दिनांक को अपने पति एवं घर के अन्य सदस्यों के साथ घर में मौजूद थी, उसी दौरान प्रातः लगभग 09ः30 बजे बंदियाखार निवासी व्यक्ति अपने 03 पुत्र एवं कुछ साथियों के साथ एक राय होकर प्रार्थिया के घर के पास आकर हमारे जमीन में कब्जा कर रहे हो कहकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी देते हुये प्रार्थिया के घर अंदर जबरदस्ती प्रवेशकर प्रार्थिया के पति, ससुर को बांस के डंडे, ईंट, पत्थर के टुकड़े तथा हाथ-मुक्का से मारपीट कर रहे थे, जिसे देखकर प्रार्थिया छुड़ाने गई तो आरोपियों ने उसके साथ भी धक्का-मुक्की करने लगे, कुछ देर बाद प्रार्थिया का देवर वहां आ गया एवं वह बीच-बचाव करने लगा तो उन लोगों ने उसे भी बांस के डंडे तथा हाथ-मुक्का से मारपीट किये हैं। मारपीट करने से प्रार्थिया के पति के मुंह, चेहरा, गर्दन में चोंट आई है, ससुर के सिर में चोंट लगा है एवं देवर के बांया हाथ तथा घुटना में चोंट लगी है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 452, 294, 506, 323, 34, 147, 148, 149 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
➡️प्रकरण की विवेचना दौरान थाना पत्थलगांव पुलिस स्टाॅफ द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये पतासाजी कर उक्त घटना के आरोपी प्रिंस भगत एवं प्रतीक भगत को अभिरक्षा में लिया गया एवं उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा को जप्त किया गया। *आरोपीगण 1-प्रिंस भगत उम्र 30 साल एवं 2-प्रतीक भगत उम्र 24 साल दोनों निवासी बंदियाखार* थाना पत्थलगांव को दिनांक 30.05.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण के अन्य आरोपीगण फरार हैं, जिनकी लगातार पता-तलाश की जा रही है।