छत्तीसगढ़
बलौदाबाजार : राज्य शासन के हेल्पलाईन नंबर डायल 112 में अश्लील अपशब्द कहकर काल ट्रैकरों को परेशान करने वाला गिरफतार…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

बलौदाबाजार :- दिनांक 04-05-2020 को अनावेदक कमल नारायण रात्रे उर्फ कैलाश पिता लक्ष्मी नारायण रात्रे उम्र 30 साल ग्राम मरौद थाना धरसींवा जिला रायपुर के द्वारा छग. शासन द्वारा आम नागरिकों के लिये जारी हेल्पलाईन नंबर डायल 112 में परेशान करने के लिये जान बुझकर बार बार फोन लगाकर अश्लील शब्द का उपयोग कर आपातकालीन सेवा 112 को बाधित किया गया।
जिसकी शिकायत जांच आपातकालीन सेवा डायल 112 से प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में दिनांक 03-03-2021 को अनावेदक कमल नारायण रात्रे को पता तलाश कर मौके पर आवश्यक समझाईश दिया गया साथ ही निकट भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं करने के लिये अनावेदक को धारा 151 जाफौ के तहत गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये