छत्तीसगढ़

सोशल मीडिया हेतु जारी किया गया एडवायजरी, .apk/.APK फाईल से सावधान रहें……

.apk/.APK फाईल को टच करने मात्र से आपके फोन में हानिकारक ऐप डाउनलोड होकर आपका मोबाईल फोन हैक हो जाता है, इन दिनों PMKISHANYOJNA.APK, RBI BANK UPDATE.APK, PMKISAN REGISTRATION. APK, PMAAWAS.APK, CSCSERVICE.APK के नाम से अज्ञात लिंक आ रहा है, ठगी होने पर तत्काल cybercrime.gov.in या हेल्पलाईन नंबर 1930 पर संपर्क करें, पुलिस अधीक्षक कार्यालय साइबर सेल, कंट्रोल रूम, नजदीकी थाना/ चौकी को सूचित कर सकते हैं ।

जशपुर पुलिस आम लोगों से अपील करती है कि सायबर ठगों से सावधान रहें, इन दिनों व्हाट्सअप एवं मैसेंजर के माध्यम से आने वाले अनजान .apk/.APK फाईल के माध्यम से ठगी की घटना सामने आ रही है। कुछ दिनों पूर्व जशपुर क्षेत्र के कुछ व्यक्तियों के मोबाईल में व्हाट्सअप में PMKISHANYOJNA.APK के माध्यम से लिंक आया उसे टच करते ही उनका मोबाईल हैक हो गया एवं लाखों रूपये की ठगी हो गई।

व्हाट्सअप एवं मैसेंजर के माध्यम से आ रहे मैसेज जिसमें अनजान फाईल रहती है, जिसके आखिरी में .apk/.APK लिखा रहता है, उसे क्लिक/टच न करें। इसे टच करते ही आपका फोन हैक हो सकता है एवं फोन आपके नियंत्रण से बाहर होकर हैकर/ठग के नियंत्रण में जा सकता है। इसका उपयोग हैकर/ठग दूर रहकर भी फोन के मैसेज, चैट, काॅल, मीडिया, ब्राउजर, ऑनलाइन बैंकिंग एप्प, यूपीआई पर नियंत्रण स्थापित कर उसका दुरूपयोग कर सकता है, साथ ही आपके खाते से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकता है। मोबाईल के हैक होने पर बैटरी एवं नेट का डाटा जल्दी समाप्त होने लगता है।

बचाव के तरीके:-

यदि मोबाईल हैक हो जाता है तो तत्काल व्हाट्सअप या मैसेंजर को डिलीट करें, फोन का डाटा तत्काल बंद कर दें। यदि .apk/.APK फाईल मोबाईल में डाउनलोड हो चुका है तो तत्काल सायबर एक्सपर्ट से संपर्क कर अपने मोबाईल को फैक्टरी रिसेट करें। नेट बैंकिंग, यूपीआई, ईमेल आईडी एवं सोशल मीडिया का पासवर्ड तत्काल बदलें एवं नजदीकी पुलिस थाना एवं हेल्पलाईन नंबर पर सूचित करें।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री अनिल सोनी द्वारा कहा गया है कि :- साइबर फ्रॉड से आम लोगों को अत्यंत सतर्क/जागरूक रहने की आवश्यकता है, इस .apk/.APK लिंक के टच होते ही आपका फोन हैक होने के साथ आपके साथ वित्तीय ठगी हो सकती है, आप सभी स्वयं सावधान रहें तथा अपने परिचितों/रिश्तेदारों को अवश्य जागरूक करें।

 

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!