छत्तीसगढ़
बिलासपुर : सिरगिटटी पुलिस द्वारा अवैध रूप से कबाड सामान परिवहन करने वाले व्यक्तियों पर की गई कार्यवाही..

बिलासपुर : थाना सिरगिट्टी को मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा टीम गठित कर न्यू बस स्टैण्ड तिफरा के पास से मेटाडोर क. सीजी10आर0323 मे लोहे, टीने का कबाड सामान 9650 कि.ग्रा. एवं गुम्बर पेट्रोल पम्प मेन रोड के पास से मेटाडोर क. सीजी10सी 8980 मे लोहे, टीन का कबाड सामान 3980 कि.ग्रा. रखा हुआ पाया गया। दोनो आरोपियों के कब्जे से कबाड एवं वाहन जप्त कर आरोपियों को धारा 41(1-4) जाफौ/379 भादवि मे गिरफ्तार कर दिनांक 03.02.2022 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी फैजुल होदा शाह, प्र.आर. 1412 बलराम विश्वकर्मा, प्र.आर. 765 संतोष सिंह आरक्षक बोधुराम कुम्हार, कमलेश्वर शर्मा, अफाक खान एवं मिथलेश सोनी, की अहम भूमिका रही।