अचानकपुर एवं चिल्फी के दूरस्थ जंगलों में दबिश देकर जुआ-सट्टा खेल रहे 11 आरोपियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही…
मुंगेली : जिले में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जुआ-सट्टा के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है, जिसके तहत दिनांक 14.02.2024 को जुआ-सट्टा पर कार्यवाही हेतु थाना/चौकी स्तर पर विशेष टीम गठित की गई है जिनके द्वारा दूरस्थ जंगलों में दबिश देकर जुआ-सट्टा खेल रहे कुल 11 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है जिसमें थाना चिल्फी द्वारा चिल्फी के जंगलों में दबिश देकर जुआ खेल रहे आरोपी छत्रपाल बंजारे एवं 04 अन्य के कब्जे से राशि 3250/- रू एवं थाना फास्टरपुर द्वारा अचानकपुर खार के जंगलों में दबिश देकर जुआ खेल रहे आरोपी मंत्री साहू एवं 02 अन्य के कब्जे से राशि 4570/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
इसी प्रकार सट्टा खेल रहे आरोपियों के विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की गई है, जिसमें थाना मुंगेली द्वारा दाउपारा में दबिश देकर सट्टा खेल रहे आरोपी अहमद अली के कब्जे से राशि 630/- रूपये, सूरीघाट में दबिश देकर सट्टा खेल रहे आरोपी वेदप्रकाश दुबे के कब्जे से राशि 570/- रूपये एवं थाना पथरिया द्वारा बस स्टैण्ड पथरिया में दबिश देकर सट्टा खेल रहे आरोपी मुकेश यादव के कब्जे से राशि 1280/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। जुआ-सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु मुंंगेली पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जायेगी