सरिया-बरमकेला में अवैध महुआ शराब पर कार्यवाही, कारीगाठी मिडिल स्कूल के पास 20 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा गया आरोपी….
ग्राम कपरतुंगा, बरमकेला में अवैध महुआ के साथ पकड़े गए आरोपी पर आबकारी एक्ट की कार्यवाही….

रायगढ़ :- पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को अवैध महुआ शराब पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देशों पर लगातार थाना क्षेत्रों में कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में दिनांक 21.02.2021 को सरिया पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर भकुर्रा की ओर से कारीगाठी मिडिल स्कूल के पास आरोपी सुदरलाल चौहान पिता स्व0 श्रीराम चौहान उम्र 45 वर्ष सा0 कारीगाठी को पैदल जरकिन से महुआ शराब लाते हुये पकड़े । आरोपी के पास से 20 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है । सरिया पुलिस आरोपी पर धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है।
बरमकेला पुलिस द्वारा दिनांक 21/02/2021 को अवैध रूप से महुआ शराब विक्रय करने ग्राम कपरतुंगा से पैदल आरोपी चक्रधर ऊर्फ देवान बरिहा पिता भगाऊ बरिहा उम्र 55 वर्ष निवासी कटंगपाली ब थाना बरमकेला को शराब लाने की सूचना पर धर दबोचा गया ।
आरोपी एक प्लास्टिक बाल्टी अंदर प्लास्टिक पॉलिथिन की पैकेट वाली महुआ शराब रखा हुआ था । आरोपी से कुल 6 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है आरोपी के विरुद्ध थाना बरमकेला में धारा 34 (2), 59 (क) अबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये