छत्तीसगढ़
मस्तूरी : अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध कार्यवाही दो गिरफ्तार
मस्तूरी : मुखबिर की सूचना पर ग्राम वेदपरसदा बस स्टैंड के पास एवम ग्राम टिकरी में रेड कार्यवाही कर आरोपी निर्गुण पाटले के कब्जे से 09 लीटर तथा रेशम लाल निरनेजक के कब्जे से 8.50 लीटर महुआ कच्ची शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपी : 1निर्गुण पाटले पिता छेद लाल पाटले उम्र 33 वर्ष सा टिकारी थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर
2 रेशम लाल निरनेजक पिता भुखन लाल उम्र 50 वर्ष सा वेद परसदा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर