छत्तीसगढ़
रायपुर : थाना गुढ़ियारी अवैध रूप से शराब के साथ आरोपी सुनील गायधानी गिरफ्तार.

रायपुर – दिनांक 26.05.22 को थाना गुुढ़ियारी पुलिस की टीम द्वारा थाना गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत स्थित कुंदरापारा में अवैध रूप से शराब बिक्री करते आरोपी सुनील गायधनी को पकड़कर कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें *31 पौवा देशी शराब* जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 232/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी- सुनील गायधनी पिता स्व0 नीलकंठ राव गायधानी उम्र 58 साल निवासी छोटा अशोक नगर मधुबन स्कुल के पास थाना गुढ़ियारी रायपुर।