रायपुर : घर के बाहर से स्कुटी वाहन चोरी करने वाला आरोेपी गिरफ्तार…

रायपुर :- चोरी नकबजनी के प्रकरणों को संज्ञान में लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारीयों को चोरी नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा मुखबीर लगाकर पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित करने के साथ ही समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने.अपने थाना क्षेत्र में चोरी, नकबजनी करने वाले चोरों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में दिनांक 30.05.2023 को प्रार्थी गोविंद सिंह चंद्रकार द्वारा थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 19.05.203 को अपनी एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी 04 एम.एक्स. 2641 को घर के सामने खड़ी कर अपने परिवार के साथ बाहर घुमने गया था। कुछ दिनों बाद वापस आकर देखा तो एक्टिवा वाहन नहीं था, आसपास पता तलाश करने पर नही मिला। एक्टिवा वाहन को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन रायपुर में 269/2023 धारा 379 भादवि. पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी की पता तलाश विवेचना किया जा रहा था।
इसी क्रम में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक लड़का चोरी के मोटर सायकल होण्डा एक्टिवा को बेचने की फिराक में कटोरा तालाब गार्डन के पास ग्राहक तलाश रहा है। थाना सिविल लाईन की पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही कर संदेही जगदीश नायक को पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर घटना को कारित करना स्वीकार करने पर उसके ब्जे से वाहन क्रमांक सीजी 04 एम.एक्स. 2641 कीमती करीबन 60,000/- को जप्त कर अग्रिम कार्यवाही किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी – जगदीश नायक पिता स्व. दशरू नायक उम्र 18 साल पता- भार्गवराज कालोनी थाना सिविल लाईन रायपुर।