DURG : नाबालिग पीडिता के साथ बलात्कार करने का आरोपी गिरफ्तार….
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

दुर्ग:– थाना छावनी क्षेत्र के रहने वाली प्रार्थिया श्रीमतो एस भानु अपने नाबालिग बच्ची के साथ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी नाबालिक लडकी को उनके पास के ही मोहल्ले का रहने वाला आरोपी दीवाकर राव के द्वारा उसे जबरदस्ती पकडकर उसके साथ अश्लील हरकत कर उसके प्राइवेट पार्ट में छेडखानी किया है, जिस पर प्रार्थिया ने आरोपी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कार्यवाही करने हेतु एक लिखित आवेदन पेश किया। लिखित आवेदन पर से थाना छावनी में आरोपी दीवाकर राव के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस द्वारा तत्परता एवं लगन मेहनत से आरोपी का पता तलाश कर गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया जहां से केन्द्रीय जेल दुर्ग में निरूद्ध किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोपाल वैश्य, उनि रैयन दास गेण्डरे, प्रआर चेतन साहू, आरक्षक गुनीत कुमार निर्मलकर, नितिन सिंह, हेमंत साहू तथा ध्रुव नारायण चन्द्राकर कि भूमिका सराहनीय रही। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये