छत्तीसगढ़
बच्चे को जान से मार देने की धमकी देकर अपहरण कर जबरन दुष्कर्म करने वाले आरोपी गिरफ्तार..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

राजनांदगांव :- दिनांक 25.05.2021 की रात करीबन 1:30 बजे आरोपी (01) कृष्णा कुमार जांगडे, (02) चोवाराम टण्डन, दोनो निवासी ठंडार थाना गंडई द्वारा पीड़िता की बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर पीड़िता एवं बच्चे का अपहरण कर शमशान घाट की ओर ले जा कर खेत में आरोपी कृष्णा जांगडे ने पीड़िता के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया गया एवं बच्चे को आरोपी चोवा राम पकड़ कर रखा था जिसकी रिपोर्ट पर थाना गण्डई पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 376(डी), 365, 506, 34 भादवि. अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियो को ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया जेल। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये