जशपुर : पीतल का नकली सोना को असली सोना बताकर ठगी करने वाले उड़ीसा के अन्तर्राज्यीय गिरोह के आरोपियों को लोदाम चौकी पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

जशपुर :- प्रार्थी गोपाल सिंह पिता सीता सिंह जाति राजपूत उम्र 43वर्ष निवासी कुल्डा लोदाम के द्वारा दिनांक 04-03-2021 को चौकी-लोदाम में लिखित आवेदन रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके गांव कुल्डा में पिछले दो-तीन दिन से उड़ीसा से सांप दिखाने वाले 6-7 सपेरा आये थे कि दिनांक 04-03-2021 के करीब 02.00बजे उन्हीं सपेरा गुट से एक व्यक्ति विषेश्वर साव दुकान के पास था आया बोला प्रार्थी को बोला कि वह सांप दिखाने वाले गुट का है उसका नाम पौसिका प्रधान है जिला जाजपुर (उड़ीसा) के हैं, उन लोगों के पास करीब आधा किलो सोना है उसको छोटा-छोटा गोटी बनाये हैं वह और उसका साथी हिरण्य प्रधान, मुन्ना लागुरी, जगाई पुर्ती, रोजो व श्रीमती हेमो प्रधान, दुर्गा प्रधान रखे हैं, सभी मिलकर बेचना चाहते हैं, चलो उस सोना में से पांच नग गोटी लेकर गलवाकर देख लेना सही होगा तो लेना अन्यथा नहीं, तो वह गया और पांच नग गोटी चेक करने के लिया उसे गलवाया तो असली था, शाम करीब 06.00बजे 1200/-रूपया देकर पौसिका प्रधान से 20 नग सोना गोटी लिया, जब उसे सोनार के पास ले जाकर गलवाया तो वह नकली सोना निकला वह काला हो गया वह पीतल निकला वापस करने गया तो वे वापस नहीं लिये, प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 64/21 धारा 420, 34 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला जशपुर श्री बालाजी राव (भा.पु.से.) के दिशा निर्देशन एवं | एसडीओपी जशपुर श्री राजेन्द्र सिंह परिहार तथा श्री लक्ष्मण सिंह धुर्वे थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर के मार्गदर्शन में विवेचना कार्यवाही दौरान मुख्य आरोपी पौसिका प्रधान को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर नकली सोना तैयार कर उसको लोगों को दिखाकर तथा कुछ मात्रा में हुबहू असली सोना को नकली सोना मिलाने तथा लोगों को भारी मात्रा में सोना दिखाकर उसमें से असली सोना के गोटी को हाथ के सफाई से ग्राहक को चेक करने के लिये निकालकर देना एवं नकली सोना को बेचकर दूसरी जगह पलायन करना एवं प्रार्थी से 1200/-रूपये में 20 नग सोना का गोटी देना स्वीकार किया। आरोपियों द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने पर आरोपी पौसिका प्रधान, हिरण्य प्रधान, मुन्ना लागुरी, जगर्दा पुर्ती उर्फ जग्गा, रोजो व श्रीमती हेमो प्रधान, दुर्गा प्रधान को दिनांक 04-03-2021 को त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त आरोपियों को पकड़ने एवं विवेचना कार्यवाही में चौकी प्रभारी लोदाम सहायक उप निरीक्षक रामनाथ राम, प्रधान आरक्षक भुनेश्वर भगत, आरक्षक इग्नासियुस एक्का, संतोष राम, प्राणशंकर भगत, प्रकाश | मिंज का सराहनीय योगदान रहा है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये