ग्रामीण के बाड़ी से बकरा चोरी कर मोटर सायकल से ले जाने वाले आरोपी गिरफ्तार….

जशपुर : दिनांक 21.06.2021 के प्रातः लगभग 08ः30 बजे चौकी करडेगा क्षेत्र निवासी प्रार्थी मुक्ति प्रकाश खलखो अपने बकरा (खस्सी) कीमती लगभग 9000 रू. को घर के बाड़ी में चरने के लिये छोड़ा था, जिसे हेमंत यादव एवं अन्य एक व्यक्ति द्वारा मोटर सायकल से चोरी कर ले गये, उक्त व्यक्ति को चोरी कर ले जाते हुये एक ग्रामीण द्वारा देखा गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी करडेगा में धारा 379, 34 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपीगण घटना दिनांक से फरार हो गये थे।
प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर से सूचना मिली की उक्त चोरी में शामिल हेमंत यादव अपने गांव आया हुआ है, इस सूचना पर चौकी प्रभारी करडेगा स.उ.नि. देवनारायण यादव द्वारा हमराह स्टॉफ के तत्काल आरोपी के निवास में दबिश देकर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। *आरोपी हेमंत यादव उम्र 19 वर्ष निवासी लस्सीअम्बा मकरीबंधा चौकी करडेगा* के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने उसे दिनांक 20.11.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण का अन्य आरोपी फरार है, लगातार पता-तलाश की जा रही है। प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में स.उ.नि. देवनारायण यादव, आर. 29 सुखशरण साय, आर. 514 राजकुमार यादव, आर. 474 राजेन्द्र नगेसिया, आर. 532 जगदीष मरावी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।