छत्तीसगढ़
बिलासपुर : दुकान के गल्ले से चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार..CCTV फोटेज से पहुंची पुलिस आरोपी तक..

बिलासपुर : दुकान के गल्ले से चोरी करने वाला आरोपी के बारे मे जैसे ही सिविललाइन पुलिस को चोरी की जानकारी हुई, तत्काल cctv camera के फोटेज खगाले गए, ACCU व सिविललाइन पुलिस के प्रयास से तत्काल आरोपी की पहचान की गई व आरोपी को चोरी गई मसरूका के साथ बरामद कर लिया.
ACCU स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा..
नाम प्रार्थी -शिव कुमार राव पिता सी आर लक्ष्मण राव उम्र 46 वर्ष सा देवरी खुर्द सतबहनिया मंदिर के पास थाना तोरवा
दिनाक घटना समय-03/06/22
घटना स्थल -करुणा शोरुम व्यापार विहार, इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री
नाम आरोपी –
आकाश डहरिया पिता आनंद डहरिया उम्र 20 वर्ष सा तालापारा मिनी माता नगर