छत्तीसगढ़

ईनामी कूपन, लाटरी के नाम पर ठगी करने वाले साइबर गैंग पर रायगढ पुलिस कस रही शिकंजा, एक आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार…

रायगढ़ । एसपी अभिषेक मीना ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत को लेकर बेहद गंभीर हैं ऐसे आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने उनके द्वारा आईपीएस प्रभात कुमार के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है जिसे थाना कोतरारोड सहित जिले के अन्य थानों के साइबर क्राइम संबंधी मामलों में आरोपियों की पतासाजी गिरफ्तारी के लिए दिगर प्रांत रवाना किया गया था। पुलिस टीम मध्यप्रदेश, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, राजस्थान में दबिश दिया गया, टीम दो दिन पहले मध्यप्रदेश से थाना कोतरारोड के ऑनलाइन फ्रॉड के केस में एक आरोपी सुंदर यादव निवासी टीकमगढ़ मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आईपीएस प्रभात कुमार व टीम दिगर राज्य में कैंप लगाकर अन्य मामलों के आरोपियों की पतासाजी किया जा रहा था जिसमें थाना कोतरारोड़ के एक और ऑनलाइन फ्राड मामले में आरोपी नसीम खान की गिरफ्तारी राजस्थान के अलवर जिले से किया गया है ।

एसपी श्री मीना के निर्देशन पर आईपीएस प्रभात कुमार द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड के केस डायरियों की समीक्षा की गई जिसमें देखा गया कि ठगी करने वाले समूह का हर कुछ महीने में फिर वही लाटरी का नाम लेकर फ़ोन नंबर 739501XXXX से निरंतर कॉल आता था और कुछ और पैसे डालने को कहा जाता था | इसी क्रम में फ़रवरी और मार्च में 739501XXX से जो कॉल आया था उसपर काम करते हुस कोतरारोड थाने ने ठगी समूह को पकड़ने प्रक्रिया शुरू किया| सीडीआर विश्लेषण से पता चला की उक्त ठगी समूह सिम का 8 मोबाइल में उपयोग करता है तथा 6 अन्य सिम का वर्तमान में उपयोग करता है | सारे कॉलर, सिम और मोबाइल का लोकेशन मप्र के टीकमगढ़ जिले के एक गांव में ट्रेस हुआ | कोतरारोड की टीम ने दबिश देकर प्रकरण से सम्बन्धी दो मोबाइल और एक सिम जब्त किया | इसके अलावा 6 अन्य फ़ोन और 17 सिम भी जब्त किया गया | जब्ती के आधार पर तीन ठगों की पहचान कर नामजद अपराधी बनाया गया जिसमे से एक की गिरफ्तारी संभव हो सकी और आरोपी सुन्दर यादव की गिरफ़्तारी हुई जिसे रिमांड पर भेजा गया है, वहीँ मामले के दो आरोपी अजेंद्र यादव तथा रूप सिंह यादव की पहचान हुई है जिसकी पतासाजी जारी है |

टीम को थाना कोतरारोड़ के इस फ्रॉड केस में मिली सफलता-

ग्राम चुहकीमार, छाल निवासी रमेश पटेल के साथ फेसबुक इस्तेहार के माध्यम से ठगी हुई थी | फेसबुक पर उन्हें एक कार पसन्द आयी थी जो ठगों के समूह द्वारा ठगी के लिए डाली गयी थी | कार की डील पक्की होने पर विभिन्न बहानों से ठगों द्वारा प्रार्थी से दो लाख पच्चीस हज़ार ट्रांसफर करवा लिए गए और कार नहीं भेजे | इसके उपरांत प्रार्थी के शिकायत पर घटनास्थल थाना कोतरारोड़ क्षेत्र का होने से थाना कोतरारोड़ में दिनांक 20.07.2021 को अज्ञात आरोपी पर धारा 420 IPC के अंतर्गत अपराध क्रमांक 224/21 दर्ज किया गया | जांच टीम द्वारा अपराध में उपयोग किया गया मुख्य नंबर 757201XXXX के सीडीआर को खंगालना शुरू किया गया और पाया गया की एक दर्जन से अधिक मोबाइल पर इस सिम का इस्तेमाल किया गया था | सर्विलांस/लोकेशन के बिनाह पर कोतरारोड की टीम ने राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ थाने में दबिश दी | जहां सिम के उपयोगकर्ता आरोपी नसीम खान को हिरासत में लिया गया, जिससे उपयोग की गई सिम की जप्ती की गई है । सबूतों के आधार पर आरोपी नसीम खान को गिरफ्तार कर स्थानीय JMFC के न्यायालय पेश किया गया और ट्रांजिस्ट रिमांड पर अलवर से रायगढ़ लाया गया | रायगढ़ में आज दिनांक 13.06.2022 को आरोपी नसीम खान पिता जाकीर खान उम्र 22 साल निवासी जखोरपुर थाना रामगढ़ जिला अलवर राजस्थान को न्यायालय में पेश किया गया ।

विभिन्न राज्यों में दबिश दे रही टीम में आईपीएस प्रभात कुमार , ASI धनेश्वर भारद्वाज और ASI राजेंद्र पटेल, साइबर सेल के दुर्गेश सिंह के अलावा कोरारोडथाने से गोविन्द पटेल, राजेश खाण्डे, विकाश प्रधान , कोतवाली थाने से मनोज पटनायक, परमानन्द पटेल और संजय लहरे शामिल रहे | पु लिस टीम और भी अपराधियों के कॉल डिटेल और अकाउंट डिटेल को खंगाला जा रहा है अन्य जिलों, थानों और राज्यों में ठगी के सबूत मिलने की पूर्ण संभावना है तथ्यों और सबूत के आधार पर सम्बंधित जिलों और थानों को सूचित किया जाएगा |

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!