छत्तीसगढ़
नाबालिक बालिका को प्रेम जाल में फसाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी गिरफ्तार नाबालिक बालिका का जहरिले जूहा मारने की दवाई का सेवन करने से मृत्यु..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
राजनांदगांव :- 04-05 माह पूर्व खैरागढ़ पिपरिया निवासी जयराम पटेल द्वारा ग्राम मुमटा के रेल्वे लाईन में काम करता था ग्राम मुसरा की नाबालिक लड़की को प्रेमजाल में फसाकर शारारिक संबंध बना लिया 04 माह बाद नाबालिक लड़की का स्वास्थ्य खराब होने से परिजनों द्वारा अस्पताल में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया डाक्टर द्वारा बताया कि नाबालिक लड़की 04 माह की गर्भवती है और चूहा मारने की जहरिली दवाई का सेवन करने से पेट में बच्चा मर जाना बताये, इलाज के दौरान वापस आते समय रास्ते में नाबालिक लड़की की मृत्यु हो गयी। पीड़िता के पिता की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 376(2), पाक्सो एक्ट में अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये