छत्तीसगढ़

दोपहिया वाहन में घुम – घुम कर सोने के जेवरात व नगदी रकम चोरी करने वाली शातिर महिला गिरफ्तार…

रायपुर – प्रार्थी विपुल शाह ने थाना गोलबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह देवेन्द्र नगर में रहता है तथा जवाहर चैक में प्रार्थी की श्रीकृष्ण छप्पनभोग नामक नमकीन दुकान है। दिनांक 13.09.2021 को प्रार्थी दुकान में अकेले था, दुकान में काम करने वाले कोई कर्मचारी नहीं आये थे। दोपहर करीबन 01.30 बजे एक महिला दुकान में आयी और बारी – बारी से सामान निकालने के लिए बोली, जिस पर प्रार्थी पीछे मुड़कर सामान निकाल रहा था, उसी दौरान उक्त अज्ञात महिला सब्जी लेकर आ रही हूं सामान निकालकर व बिल बनाकर रखना कहकर दुकान से चली गयी। थोडी देर बाद प्रार्थी गल्ला को खोलकर देखा तो गल्ले के अंदर पर्स में रखा नगदी रकम कुल 27,000/- रू. पर्स सहित नहीं था। उक्त अज्ञात महिला मौका पाकर दुकान के गल्ले में रखें उक्त नगदी रकम को पर्स सहित चोरी कर ले गयी। जिस पर अज्ञात महिला के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 110/21 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

थाना कोतवाली अपराध क्रमांक 197/21 धारा 379 भादवि.

विवरण – प्रार्थिया संगीता श्रीवास्तव ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शंकर नगर रायपुर की निवासी है। प्रार्थिया दिनांक 07.09.2021 को अपनी बडी बहन सरिता महाजन के साथ सद्दानी चैक स्थित मिरर ब्यूटी पार्लर शाॅप में फेशियल कराने गयी थी। पार्लर में मसाज कराने के पूर्व पार्लर वाली महिला ने प्रार्थिया एवं उसकी बहन को बोला कि पहने हुए गहने को निकाल दो जिस पर दोनों अपने पहने हुए सोने के गहने निकालकर एवं 02 नग मोबाईल फोन को पर्स में रख दिये तथा पर्स में नगदी रकम 10,000 रू. एवं सरिता महाजन का आधार कार्ड, आई.डी. कार्ड, पेन कार्ड, तीन एटीएम कार्ड भी पर्स के अंदर रखा था। प्रार्थिया अपने पर्स को सोफा के उपर रख दी और दोनों फेशियल कराने लगे। इसी दौरान एक महिला जो नीला जीस एवं ग्रीन कलर का टी शर्ट पहने एवं चेहरा में स्कार्प बांधी अंदर आयी और करीब 05 मिनट रूकी और चली गई उक्त अज्ञात महिला मोपेड वाहन में आयी थी। फेशियल कराने के बाद प्रार्थिया पर्स को देखीं थी तो पर्स रखें स्थान पर नहीं था। उक्त अज्ञात महिला प्रार्थिया के पर्स जिसमें उक्त मशरूका जुमला कीमती 30,000/- रखा था को चोरी कर ले गयी। जिस पर अज्ञात महिला के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 197/21 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा चोरी की उक्त घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री तारकेश्वर पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री अविनाश ठाकुर, थाना प्रभारी कोतवाली एवं थाना प्रभारी गोलबाजार को अज्ञात महिला की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना कोतवाली एवं थाना गोलबाजार पुलिस की टीम द्वारा अपने -अपने क्षेत्र में चोरी की घटना स्थलों का निरीक्षण किया जाकर घटना के संबंध में प्रार्थियों से विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी अज्ञात महिला को चिन्हांकित करने के प्रयास किए जा रहे थे। इसी दौरान थाना गोलबाजार पुलिस की टीम को अज्ञात महिला के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा महिला को चिन्हांकित करने में सफलता मिली। अज्ञात महिला की पहचान एकता शुक्ला निवासी संतोषी नगर टिकरापारा रायपुर के रूप में की गई। जिस पर थाना गोलबाजार पुलिस की टीम द्वारा महिला आरोपी एकता शुक्ला की पतासाजी कर पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर एकता शुक्ला द्वारा चोरी की उक्त दोनों घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर महिला आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी की *नगदी 25,000/- रूपए, सोने की बाली 02 नग, सोने का टाप्स 02 नग, 01 नग मोबाइल फोन एवं घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन* जप्त कर महिला आरोपी के विरूद्ध संबंधित थानों में अग्रिम कार्यवाही किया गया। महिला आरोपी एकता शुक्ला से इस प्रकार के तरीका वारदात पर घटित हुए चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में भी विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है।

गिरफ्तार आरोपी – एकता शुक्ला पति पीयूष उम्र 27 वर्ष निवासी सन्तोषी नगर थाना टिकरापारा रायपुर।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!