मौसम अपडेट : रायपुर जिले में हुई 330 मिमी बारिश, दस सालों का रिकॉर्ड टूटा…

रायपुर । Chhattisgarh Weather: मानसूनी तंत्र के प्रभाव से शुक्रवार को भी राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बादल छाए रहे। बादल छाने के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हुई। इसके चलते रायपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा। रायपुर का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश भर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान राजनांदगांव में 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग का कहना है कि 11 जुलाई के बाद से प्रदेश भर में व्यापक बारिश की संभावना बनी हुई है। उस समय सिस्टम और मजबूत हो रहा है। रायपुर जिले में अब तक 330 मिमी औसत वर्षा हुई है। भू-अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक रायपुर तहसील में 416.2 मिमी, आरंग तहसील में 177.6 मिमी, अभनपुरमें 288.6 मिमी, गोबरा नवापारा में 446.7 मिमी, तिल्दा में 313.6 मिमी, खरोरा में 337.8 मिमी बारिश हुई। बीते दस सालों में इस अवधि में रायपुर जिले में औसत वर्षा 238.6 मिमी हुई थी। इस प्रकार 138.3 मिमी वर्षा ज्यादा हुई।
आज यह बन रहा सिस्टम
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक पूर्व पश्चिम शियर जोन 20 डिग्री उत्तर से 3.1 किमी से 5.8 किमी तक है। एक द्रोणिका दक्षिण पंजाब से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक दक्षिण हरियाणा, उडी़सा होते हुए 0.9 किमी तक विस्तारित है। शनिवार 10 जुलाई को भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है।