200 बोरी रासायनिक खाद, परिवहन में प्रयुक्त ट्रक सहित 1 गिरफ्तार, थाना सूरजपुर पुलिस की कार्यवाही…
सूरजपुर : कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से रासायनिक खाद को महंगे दामों में बिक्री करने हेतु परिवहन करने के दौरान एक ट्रक सहित 1 व्यक्ति को पकड़ा है। इसके कब्जे से खाद की 200 बोरी भी जब्त की गई हैं। पुलिस ने मामले में ईसी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए ट्रक को भी जप्त किया है।
दिनांक 30.06.2022 के रात्रि गश्त के दौरान थाना प्रभारी सूरजपुर को मुखबीर से सूचना मिला कि ट्रक क्रमांक सीजी 15 सीवाई 4135 में रासायनिक खाद को ऊंचे मूल्य पर बिक्री करने जयनगर से मानी की ओर जा रहा है जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू को अवगत कराने पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर की पुलिस ने ग्राम सपकरा में घेराबंदी कर ट्रक को रोकवाया, ट्रक की तलाशी लेने पर 200 बोरी रासायनिक खाद पाया गया। वाहन चालक संजय सिदार पिता स्व. महाबली उम्र 28 वर्ष ग्राम गोपालपुर, थाना जयनगर से खाद परिवहन व खरीदी-बिक्री करने संबंधी दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। मामले में आरोपी के विरूद्व धारा 3, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 200 बोरी रासायनिक खाद कुल 10 मि.टन कीमत करीब 3,38,420 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त ट्रक जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, प्रधान आरक्षक ऐसन पाल, बिजेन्दर सिंह, आरक्षक लक्ष्मी नारायण मिर्रे सक्रिय रहे।