छत्तीसगढ़
चिमनी ईंट भट्ठा से 1 टन अवैध कोयला जप्त…
सूरजपुर। दिनांक 6 फरवरी को रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम साल्ही स्थित मनोज साहू के चिमनी ईंट भट्ठा में अवैध रूप से कोयला खपाया जा रहा है। थाना प्रभारी ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए कार्यवाही के लिए रवाना हुए। एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में रामानुजनगर की पुलिस टीम चिमनी ईंट भट्ठा पहुंची, मौके पर भट्ठा संचालक एवं मुंशी नहीं मिले। ईंट भट्टा में अवैध रूप से 1 टन कोयला कीमत करीब 10 हजार रूपये का पाया गया जिसे जप्त कर धारा 102 जा.फौ. के तहत कार्यवाही किया गया।