छत्तीसगढ़मौसम समाचार

छत्तीसगढ़ में 11 जुलाई के बाद होगी भारी बरसात, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी, जानें आज के मौसम का हाल….

बिलासपुर. Weather Update Chhattisgarh Today: छत्तीसगढ़ में 11 जुलाई के बाद व्यापक रूप से बारिश होगी। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। इसके साथ ही द्रोणिका और चक्रीय चक्रवाती घेरे के कारण प्रदेश में पहुंच रही नमी और लगातार बारिश के कारण तापमान में कमी आई है।

एक द्रोणिका विदर्भ के पूर्वी भाग से दक्षिण तटीय तमिलनाडु तक तेलंगाना होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। एक चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर उड़ीसा और उससे लगे गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। एक द्रोणिका उत्तर उड़ीसा से उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है।

एक द्रोणिका उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश से त्रिपुरा तक पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, उप हिमालयन पश्चिम बंगाल और असम होते हुए माध्य समुद्र तल पर स्थित है। 6 जुलाई को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना। है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। इसके साथ ही प्रदेश में 11जुलाई के बाद व्यापक रूप से वर्षा होने की संभावना बन रही है।
तापमान में आई गिरावट

पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश और प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में आकाश मेघमय होने के कारण तापमान में गिरावट आने लगी है। सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान रविवार के मुकाबले 6 डिग्री सेल्सियस गिरा। सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 28.8 और न्यूनतम 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

छत्तीसगढ़ में अब तक आज 295.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 295.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 06 जुलाई तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार कोरबा जिले में सर्वाधिक 496.1 मिमी और दंतेवाड़ा जिले में सबसे कम 169.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 234.8 मिमी, सूरजपुर में 331 मिमी, बलरामपुर में 280.2 मिमी, जशपुर में 342.9 मिमी, कोरिया में 270 मिमी, रायपुर में 281.1 मिमी, बलौदाबाजार में 386.5 मिमी, गरियाबंद में 350 मिमी, महासमुंद में 273.1 मिमी, धमतरी में 298.5 मिमी, बिलासपुर में 276.9 मिमी, मुंगेली में 195.6 मिमी, रायगढ़ में 268.7 मिमी, जांजगीर चांपा में 332.8 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 304.7 मिमी, दुर्ग में 346 मिमी, कबीरधाम में 248.5 मिमी, राजनांदगांव में 199.7 मिमी, बालोद में 276.7 मिमी, बेमेतरा में 350.6 मिमी, बस्तर 197.7 मिमी, कोण्डागांव में 283.3 मिमी, कांकेर में 253.8 मिमी, नारायणपुर में 280.7 मिमी, सुकमा में 433.4 मिमी और बीजापुर में 318.5 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!