छत्तीसगढ़

शराब के नशे में पेट्रोल पंप पर लड़ाई झगड़ा करने वाले 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बालोद : प्रार्थी लोकेश कुमार ठाकुर ने लिखित शिकायत आवेदन किया कि दिनांक 16.02.2024 के रात्रि करीबन 08.30 बजे दो युवक मोटर सायकल से प्रार्थी लोकेश कुमार ठाकुर के ग्राम पुरवाटोला में स्थित पेट्रोल पंप में पेट्रोल डलवाने जो पेट्रोल डलाकर प्रार्थी लोकेश ठाकुर से बाद-विवाद, बहसबाजी करके चले गये कुछ समय बाद पुनः दोनो युवक मोटर सायकल मे आये और 110 रूपये का पेट्रोल डलाने के बाद बहस करते बिल मांगने लगा प्रार्थी लोकेश ठाकुर द्वारा अभी बिल नहीं निकल पायेगा थोड़ी देर रुक जाओं बोलने पर दोनो व्यक्ति प्रार्थी से वाद विवाद, झगडा लडाई कर चला गया, और दोनो व्यक्ति पुनः अपने अन्य 05 दोस्तों के साथ आकर प्रार्थी से गाली गलौज कर, वाद विवाद कर मारने पिटने पर उतारू होकर मारने के लिये दौड़ाया है, प्रार्थी लोकेश ठाकुर के शिकायत आवेदन जांच पर वाद विवाद कर झगड़ा लड़ाई करने वाले अनावेदकगण 01. देवेन्द्र कुमार गावड़े पिता अनुप कुमार गावड़े उम्र 21 वर्ष साकिन शिकारीटोला थाना दल्लीराजहरा 02. सागर सिंह चुरेन्द्र पिता गजराज सिंह चुरेन्द्र उम्र 21 वर्ष निवासी शिकारीटोला थाना दल्लीराजहरा 03. तिलोचन कुमार देवहारी पिता लालसिह देवहारी उम्र 19 वर्ष साकिन बोरगांव थाना डौण्डी जिला बालोद (छ.ग.) एवं इनके 04 अन्य नाबालिग साथियों को तलब कर पुछताछ करने प्रार्थी के साथ शराब के नशे में ठाकुर पेट्रोल पंप के संचालक के पुत्र लोकेश ठाकुर से वाद विवाद कर लड़ाई झगड़ा करना मारने पीटने के दौड़ाना स्वीकार करने पर 04 नाबालिग लड़कों को समझाईस देकर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया तथा संज्ञेय अपराध की रोकथाम हेतु अनावेदकगण 01. देवेन्द्र कुमार गावड़े पिता अनुप कुमार गावड़े उम्र 21 वर्ष साकिन शिकारीटोला थाना दल्लीराजहरा 02. सागर सिंह चुरेन्द्र पिता गजराज सिंह चुरेन्द्र उम्र 21 वर्ष निवासी शिकारीटोला थाना दल्लीराजहरा 03. तिलोचन कुमार देवहारी पिता लालसिह देवहारी उम्र 19 वर्ष साकिन बोरगांव थाना डौण्डी जिला बालोद (छ.ग.) के विरूध्द धारा 151/107,116 (3) जाफौ के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर जेल भेजा गया है।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!