कंपनी कमाण्डर की हत्या में शामिल स्माल एक्शन टीम के 03 माओवादी गिरुफ्तार
बीजापुर : थाना जांगला क्षेत्रान्तर्गत दरभा छसबल कैम्प 4/ई कंपनी में पदस्थ कंपनी कमांडर श्री तिजउ राम भुआर्य की दिनांक 18/02/2024 को स्माल एक्शन टीम के माओवादियों के द्वारा हमला करने की घटना में शामिल 03 माओवादियों को गिरुफ्तार करने में पुलिस बल को सफलता मिली ।
दिनांक 24/02/2024 को थाना जांगल, डीआरजी कुटरू, छसबल 4/ई कैम्प दरभा एवं केरिपु जांगला 80/ई की संयुक्त टीम सूचना पर बेंचरम, जैगुर की ओर निकली थी । पुलिस पार्टी द्वारा ग्राम बेंचरम से घटना में शामिल 03 माओवादियों को दबिश देकर पकड़ा गया ।
1. आयतू कलमू (बेंचरम जनताना सरकार अध्यक्ष)पिता लखमू कलमू जाति मुरिया उम्र 35 वर्ष निवासी बेंचरम थाना जांगला
2. रामलू मिच्चा(पिण्डुमपाल जनताना सरकार अध्यक्ष) पिता बुदरू मिच्चा जाति मुरिया उम्र 36 वर्ष साकिन पिण्डूमपाल पटेलपारा थाना जांगला
3. सुक्कु कुड़ियम (पिण्डुमपाल जनताना सरकार उपाध्यक्ष) पिता मासा कुड़ियम जाति मुरिया उम्र 30 वर्ष निवासी पिण्डुमपाल थाना जांगला
पकड़े गये माओवादियों के कब्जे से मेमोरण्डम कथन के आधार पर समक्ष गवाहो के बरामद कराये जाने पर 02 नग छुरी एवं 01 नग कुल्हाड़ी बरामद किया गया ।
प्रकरण में पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना जांगला में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।