बैंक खाते में KYC अपटेड करने के नाम पर खाते से 20 लाख रुपए उड़ाए ठगी करने वाले जामताड़ा (झारखण्ड) के 03 अंर्तराज्यीय ठग गिरफ्तार….

रायपुर :- 10 जून को रायपुर के पंचधाम मंदिर के सामने टाटीबंध में रहने वाले रिटायर्ड इंजीनियर 73 साल के पारसनाथ को 90647-94285 नंबर से काॅल किया। खुद को SBI का कर्मचारी बताकर ठगों ने KYC से जुड़ी पूछताछ की और एक मैसेज भेजा। दो घंटे तक फोन पर इस तरह बात करते रहे कि अगर उन्हें जानकारी नहीं दी गई तो खाता बंद हो जाएगा।
फोन रखते ही SBI की टाटीबंध ब्रांच से 50 से 60 ट्रांजेक्शन हुए और पूरे 20 लाख रुपए ठगों के खातों में ट्रांसफर हो गए। इतना ही सबकुछ सामान्य लगे इसलिए ठगों 98322-05973 नंबर से दोबारा कॉल कर कहा कि किसी टेक्नीकल दिक्कत की वजह से रकम कटी है जो कि वापस खाते में आ जाएगी। मगर तब तक ठग अपना काम कर चुके थे। पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग से ली गई बैंक डीटेल और उन्हें भेजे गए मैसेज के जरिए ठगों ने उनका अकाउंट हैक किया।
आरोपियों के कब्जे से अलग – अलग बैंकों के 09 नग ए.टी.एम. कार्ड, पासबुक, चेकबुक, अलग – अलग कंपनियों के 20 नग सिम कार्ड, 07 नग मोबाईल फोन जप्त किये गये है। आरोपियों के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 123/21 धारा 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
01. सतीश दास पिता दखीन दास उम्र 41 साल निवासी मोहलाडीह पोस्ट पबिया थाना नारायणपुर जिला जामताड़ा झारखण्ड़।
02. कुंदन दास पिता भोला दास उम्र 21 साल निवासी कोला कुसमा हरिजन बस्ती मेंझलाडीह थाना सराईढ़ेला जिला धनबाद झारखण्ड।
03. श्याम दास पिता आनंद रविदास उम्र 23 साल निवासी कोला कुसमा हरिजन बस्ती मेंझलाडीह थाना सराईढ़ेला जिला धनबाद झारखण्ड।