छत्तीसगढ़

दिव्यानी प्रापर्टी लिमिटेड नामक चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर वर्ष 2015 से फरार आरोपी को किया गया गिरफतार..

बालोद : प्रार्थीयों ने थाना बालोद में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि दिव्यानी प्रापर्टी लिमिटेड नामक चिटफंड कंपनी के संचालक के द्वारा एजेन्ट के माध्यम से कंम्पनी की लुभावनी स्कीम एवं अधिक ब्याज का लालच देकर षणयंत्र पुर्वक आम जनता से करोडों रूपया जमा कराकर परिपक्वता तिथि एवं समयावधी में राषि नही देकर निर्वेषकों एवं प्रार्थी से धोखाधड़ी कर कंपनी को बंद कर भाग गये है की सूचना पर आरोपीयों के खिलाप नामजद अपराध क्रमांक 140/15 व 319/2016 धारा 420, 467, 468, 471, 406, 34 भादवि., 3,4,5 ईनामी चिटफंड एवं धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनिय,धारा 10 छ.ग. निपेक्षकों के हितो का सरंक्षण अधिनियम, का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण के विवेचना में नामजद 07 डायरेक्टर पूर्व में गिरफतार कर जेल भेजा गया है।

आरोपी राजकुमार मथूरा(उ.प्र.) में होने की सूचना में टीम को रवाना किया गया था, टीम के द्वारा मथूरा(उ.प्र.)से आरोपी राजकुमार यादव पिता बाबू राम यादव उम्र 35 साल साकिन मातादीन का पुरा अटेरा रोड भिण्ड थाना कोतवाली देहात भिण्ड जिला भिण्ड(म.प्र.) को पुछताछ हेतु थाना लाकर दिनांक 04/04/2023 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!