दुर्ग : हत्या करने की नियत से चाकू मारने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

दुर्ग :- दिनांक 31.01.2021 के शाम 07.30 बजे बापू नगर खुर्सीपार मे स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के सामने अज्ञात आरोपी के द्वारा मुर्तजरर सुनील कुमार पिता राजकुमार उम्र 30 वर्ष निवासी केएलसी खुर्सीपार के बाये पसली मे चाकू मारकर गंभीर चोट पहुचाने से रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध कमांक 50/2021 धारा 307 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग श्री प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) श्री रोहित झा, एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी श्री विश्वास चंद्राकर के मार्गदर्शन मे चाकू बाजी करने वालो के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही के निर्देशन पर अज्ञात आरोपी का पता तलाश किया गया
शराब दुकान में लगे सीसीटीवी फूटेज मे मिले सुराग के अनुसार आरोपी विशाल बाघ , बी राजन, बाबुंदी उर्फ सहदेव विमार को हिरासत में लेकर बारिकी से पुछताछ किया गया जिन्होने अपराध स्वीकार करते हुये बताये कि शराब दुकान से शराब की बोतल लेकर शराब की बटवारा को लेकर झगडा होने से मुर्तजरर की हत्या करने की नियत से विशाल बाघ, बी राजन, बाबुंदी उर्फ सहदेव विभार एवं अभय लोनहोर के साथ मिलकर मारपीट कर विशाल बाघ पास मे रखे धारदार चाकू से पेट पसली मे मारकर चोट पहुचाना बताया घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर आरोपिगण को गिर0 किया गया।
आरोपी का नाम
1. विशाल बाघ पिता प्रभूलाल बाघ उम्र 19 वर्ष निवासी बापू नगर खुर्सीपार
2.बी. राजन पिता बी जोसफ उम्र 18 वर्ष निवासी बापू नगर खुर्सीपार
3. बाबुंदी उर्फ सहदेव पिता बंशी विभार उम्र 18 वर्ष 6 माह निवासी बापू नगर खुर्सीपार।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये