छत्तीसगढ़

आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए तखतपुर पुलिस की बडी कार्यवाही, लाखों रूपए की साडी जप्त…

तखतपुर : आगामी छत्तीसगढ विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन पर तथा श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण बिलासपुर, श्रीमान एसडीओपी महोदय कोटा के मार्गदर्शन पर तखतपुर पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगातार चेक पॉईण्ट लगाकर क्षेत्र में परिवहन एवं भण्डारण किए जाने वाले संदेहास्पद सामाग्रियों की चेकिंग की जा रही है। जो आज दिनांक 09.09.2023 को तखतपुर पुलिस द्वारा मोढे मार्ग तखतपुर व ग्राम चोरहा नवागांव चौकी जूनापारा में चेकिंग पॉईण्ड लगाकर, लगातार वाहनों को चेकिंग की जा रही थी, जो ग्राम मोढे चेकिंग स्थल में बिलासपुर से ग्राम देवरहट की ओर जा रही टाटा मैजिक क्रमांक सीजी 12 ए.एस. 9822 में भरी 149 नग साडी एवं 163 नग अन्य कपडे कीमती करीबन 02 लाख 60 हजार रूपए को राजेश कश्यप पिता द्वारिका उम्र 42 साल सा. हरनाचाका थाना लालपुर जिला मुंगेली के कब्जे जप्त किया गया है।

ग्राम चोरहा नवागांव नाका स्थल में बिलासपुर से लोरमी की ओर जा रही स्वीफ्ट कार क्रमांक सीजी 10 ए.वाय 2701 में भरी 248 नग साडी कीमती करीबन 03 लाख रूपए को पवन माखिजा पिता बलराम उम्र 22 साल निवासी जूना बिलासपुर के कब्जे से जप्त किया गया है।

कुल जूमला 397 नग साडी एवं 163 नग अन्य कपडे कुल कीमती 5 लाख 60 रूपए को जप्त कर धारा 102 जाफौ का इस्तगासा तैयार कर न्यायालय पेश किया गया है।

जप्त सम्पत्ति – 397 नग साडी एवं 163 नग अन्य कपडे कुल कीमती करीबन 5 लाख 60 रूपए

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!