छत्तीसगढ़

रायपुर शहर के अलग – अलग स्थानों से 09 नग दोपहिया वाहन चोरी करने वाले 02 वाहन चोर गिरफ्तार….

नशे की लत एवं अन्य महंगे शौक पूरा करने देते थे वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम

रायपुर – मोटर सायकल चोरी की घटनाओं को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित करने के साथ ही समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने – अपने थाना क्षेत्र में वाहन चोरी के आरोपियों को ट्रैप करने हेतु विशेष टीम का गठन किया गया है। इसी तारतम्य मंे सायबर सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत स्थित मस्जिद पास दो व्यक्ति सस्ते दाम में वाहन बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री अविनाश ठाकुर के निर्देशन तथा प्रभारी सायबर सेल एवं थाना प्रभारी मौदहापारा के नेतृत्व में सायबर सेल एवं थाना मौदहापारा की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तिों एवं वाहन को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ मंे व्यक्तियों ने अपना नाम राहुल ताण्डी एवं दिनेश साहू होना बताया। टीम द्वारा व्यक्तियों से वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा गोल मोल जवाब देकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा वाहन को थाना मौदहापारा क्षेत्र से चोरी करना बताया गया। टीम द्वारा आरोपियों से चोरी की अन्य वाहनों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा रायपुर शहर के अलग – अलग थाना क्षेत्रों से कुल 09 नग दोपहिया वाहनों को चोरी करना बताया गया। जिस पर टीम द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी की कुल 09 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 4,00,000/- रूपये जप्त किया गया है। आरोपियान चोरी के वाहनों की पहचान छिपाने के उद्देश्य से वाहनों के नंबर प्लेट को बदल देते थे। आरोपियों से जप्त चोरी की 04 नग दोपहिया वाहनों में आरोपियों के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 01/22 धारा 379 भादवि., थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 04/22 धारा 379 भादवि., थाना गंज में अपराध क्रमांक 263/21 धारा 379 भादवि. एवं थाना नेवरा में अपराध क्रमांक 505/21 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध है। आरोपियों से जप्त चोरी की शेष दोपहिया वाहन में आरोपियों के विरूद्ध पृथक से थाना मौदहापारा में धारा 41(1$4) जा.फौ./379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।

आरोपियों से जप्त चोरी की दोपहिया वाहनों की सूची

01. सी टी 100 मोटर सायकल क्रमांक सी जी/04/एन सी/9949

02. एच एफ डीलक्स मोटर सायकल क्रमांक सी जी/04/एल एक्स/4027

03. एक्टिवा क्रमांक सी जी/04/के सी/2194l

04. एवियेटर क्रमांक सी जी/04/डी ई/2396

05. एक्टिवा क्रमांक सी जी/04/एल यू/1647

06. एक्टिवा क्रमांक सी जी/04/के/5000

07. एक्टिवा क्रमांक सी जी/07/बी एच/3344

08. एक्टिवा क्रमांक सी जी/04/एच एस/3856

09. एक्टिवा क्रमांक सी जी/04/एम बी/5289*

गिरफ्तार आरोपी

01. राहुल ताण्डी पिता मंगलू ताण्डी उम्र 18 साल निवासी इंदौर जलेबी के पीछे मौदहपारा थाना मौदहापारा रायपुर।

02. दिनेश साहू पिता कांतिलाल साहू उम्र 23 साल निवासी साहूपारा फाफाडीह थाना गंज रायपुर।

कार्यवाही में सायबर सेल से सउनि. संतोष सिंह, प्र.आर. कुलदीप द्विवेदी, अनुप मिश्रा, आर. संदीप सिंह, संतोष सिन्हा, आशीष पांड एवं थाना मौदहापारा से सउनि. मलुक चंद महतो की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!