लुटपाट करने वाले 02 आरोपी रतनपुर पुलिस की गिरफ्त में, बिलासपुर व कोरबा जिले के कई वाहन चोरियों का खुलाशा, 01 पीकप व 04 मोटर सायकिले भी जप्त…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बिलासपुर :- थाना रतनपुर मे दिनांक 30.03.2021 को प्रार्थी संतोष सिंह पिता लक्ष्मण सिंह पवार उम्र 50 साल साकिन ग्राम जाली थाना रतनपुर, ने रिपोर्ट लिखवाई कि होलिका दहन की रात दिनांक 28.03.2021 की रात गांव के 03 युवक जिसमें से 02 के नाम वह जानता था, पेट्रोल मागने के बहाने उसके घर में घुसकर उसका ज्यिो कंपनी का एक मोबाईल व टीवी के उपर रखे 16500 रू को लूट कर भागने लगे, प्रार्थी के मना करने पर उसके उपर चाकू से हमला भी आरोपियों ने किया, जिससे प्रार्थी की दाढी में चोट भी आई थी।
अपराध कायम कर विवेचना के दौरान ग्राम जाली सवरा मोहल्ला के 01 नाबालिक और 01 वयस्क आरोपी अभिमन्यु उर्फ मन्नु केवंट पिता अर्जुन केंवट उम्र 19 साल साकिन ग्राम जाली से पूछताछ की गई तो उन्होनें उक्त अपराध घटित करना स्वीकार किया। आरोपी अभिमन्यु केंवट से लूट की रकम पांच हजार रूपये एंव जियो कंपनी का मोबाईल व नाबालिक से चार हजार रूपये व घटना में प्रयुक्त चाकू भी जप्त किया गया है आरोपी अभिमन्यु केंवट थाना रतनपुर के अपराध क 548/20 धारा 294, 506, 394, 34 भादवि का भी फरार आरोपी था, जिसे इस मामले में भी आज गिरफतार किया गया। दोनो आरोपीयों के विरूध्द कई शिकायते ग्रामवासियों की थी, कि दोनो राह चलते लोगो से रोड बनाने वाले मैनेजर व मजदुरो से भी लूटपाट मारपीट करते रहते है, कडाई से पुछताछ करने पर दोनो आरोपीयों ने चौकाने वाले खुलासे करते हुए बिलासपुर व कोरबा जिले के पाली से 01 पीकप व 04 मोटर सायकल भी चोरी करना स्वीकार किया और अपने कब्जे से उन्हे रतनपुर पुलिस टीम को गवाहों के समक्ष बरामद भी करवाया दोनों आरोपीयों के कब्जे से निम्नलिखित चोरी की गाडिया ईस्तगाशा क 03/21 धारा 41(1-4) जा.फौ /379, 34 भादवि कायम कर बरामद की गई :1.01 सफेद रंग की महिन्द्रा पीकप बिना नम्बर की, 2. 01 यामहा एफजेड मोटर सायकल काले रंग बिना नम्बर की, 3. 01 बजाज प्लेटिना मोटर सायकल सीजी 10 ईपी 1594, 4.01 हीरो होण्डा पैशन प्रो मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 व्ही 7133, 5. 01 टीव्हीएस स्पोटर्स मोटर सायकल बिना नम्बर की। (उक्त सभी गाडियो की कीमत लगभग 11 लाख रूपये है)
उक्त गाडियों के रजिस्टेशन नम्बरों, इंजन व चेचिस नम्बर को टेस कर वाहन मालिकों का पता किया जा रहा है। इसमें से हीरों होण्डा पैशन मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 व्ही 7133 थाना सिरगिटटी क्षेत्र से चोरी हुई थी। प्रार्थी ओमप्रकाश विभुते ने इसकी रिपोर्ट थाना सिरगिटटी में अपराध क 361/19 धारा 379 भादवि में दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी सिरगिट्टी को भी इसके बारे में अवगत कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल, अति.पुलिस अधीक्षक (गामीण) श्री रोहित झा व एसडीओपी कोटा श्रीमती रश्मित चावला के मार्गदर्शन में उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रतनपुर हरविन्दर सिंह, सउनि हेमंत सिंह, आरक्षक रामलाल सोनवानी, कृष्ण कुमार मार्को, राहूल जगत, संजय यादव, दीपक मरावी की महत्वपुर्ण भूमिका रही। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये