छत्तीसगढ़
जांजगीर-चांपा : छेड़खानी करने वाले 01 आरोपी चढ़ा चौकी पंतोरा पुलिस के हत्थे…
जांजगीर-चांपा : आरोपी नरेश कुर्मी निवासी छीतापाली को दिनांक 28.10.22 को किया गया गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 433/2022 धारा 354 भादवि पंजीबद्ध चौकी पंतोरा क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने चौकी पंतोरा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दिनांक 24.10.22 को खेत गई थी तो वहॉ आरोपी नरेश कुर्मी पीड़िता को गलत नियत से हाथ बाह पकड़कर छेड़छाड़ किया गया।
पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी नरेश कुर्मी के विरूद्ध चौकी पंतोरा थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 433/22 धारा 354 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है।
प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये आरोपी नरेश कुर्मी उम्र 44 वर्ष निवासी छीतापाली को दिनांक28.10.22 को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म करना स्वीकार किया गया।