छत्तीसगढ़

महिलाओं के उत्पीड़न प्रकरणों की सुनवाई 7 नवम्बर को

दंतेवाड़ा – 5 नवम्बर 2020। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग में महिलाओं के उत्पीड़न व संबधित प्राप्त दन्तेवाड़ा, जिले के प्रकरणों की सुनवाई आयोग की गठित न्यायपीठ द्वारा मान अध्यक्ष द्वारा की जानी है। सुनवाई नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के आलोक में राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी किये गए निर्देशों का पालन करते हुए की जानी है

अर्थात सुनवाई के दौरान सोशल डिस्टेंस एवं फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते हुए सेनेटाइजर की व्यवस्था करते हुए एवं अन्य आवश्यक उपबंध करते हुए सुनवाई की जाएगी। सुनवाई का विवरण निम्नानुसार है-सुनवाई 07 नवम्बर 2020 सुनवाई स्थान कलेक्टर सभा कक्ष दन्तेवाड़ा सुनवाई समय प्रात 11ः00 बजे से शाम 5 बजे तक। निर्धारित प्रकरण-06 आवेदिका/अनावेदक सुनवाई में निम्न बिन्दूओं का ध्यान रखने हेतु निर्देश होः-सुनवाई हेतु सभी पक्षकार अपने निर्धारित समय में बारी-बारी से उपस्थित होंगे।

उपस्थित हेतु सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे अर्थात एक-दूसरे 6फुट की दूरी कखेंगे। चहरे, मुँह और नाक को ढकते हुए तीन लेयर वाले मॉस्क या मोटा कपड़े का रूमाल बाधकर आयेंगे। प्रत्येक प्रकरण के सुनवाई का समय निर्धारित किया गया है। अतः सुनवाई के दौरान पक्षकार निर्धारित समय से आधा घंटा पूर्व अनिवार्यतः उपस्थित होंवे तथा उनके बारी आने पर कक्ष में मास्क लगाकर प्रवेश करेंगे। सुनवाई के दौरान पक्षकारों के लिए सेनेटाईजर एवं सुविधाओं की व्यवस्था की जावेगी।

●● हिन्दभारत लाइव ●●

अनिकेत शिवहरे (दंतेवाड़ा)

𝐓𝐞𝐚𝐦 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞

𝐓𝐞𝐚𝐦 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃 𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞❤
error: Content is protected !!