हाईस्कूल परीक्षा 2021-22 कक्षा 10 वीं में जिले में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले 05 छात्र-छात्राओं को पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री राजेश अग्रवाल (भा.पु.से.) ने बधाई देकर किया सम्मानित..
जशपुर : आज दिनांक 24.05.2022 को हाईस्कूल परीक्षा 2021-22 कक्षा 10 वीं में जिले में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले 05 छात्र-छात्राओं में 1-कु. सौम्या यादव 97.83 प्रतिशत (चौथा स्थान), 2-कु. साक्षी सिंह कुशवाहा 97.83 प्रतिशत (चौथा स्थान), 3-कु. अनिशा एक्का 97.00 प्रतिशत (नौवा स्थान), 4-कु. विभारानी यादव 96.83 प्रतिशत (दसवां स्थान), 5-कु. विभारानी यादव 96.83 प्रतिशत (दसवां स्थान) प्राप्त करने वाले को पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री राजेश अग्रवाल (भा.पु.से.) ने सम्मानित किया साथ ही उक्त छात्र-छात्राओं से चर्चा कर उन्हें बधाई देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी, साथ ही उन्हें प्रशस्ति-पत्र एवं पेन, डायरी देकर सम्मानित भी किया गया।
इस दौरान रक्षित निरीक्षक श्री विमलेश कुमार देवांगन, स्टेनो श्री रामानंद बहिदार एवं छात्र-छात्राओं के परिजन उपस्थित थे।