छत्तीसगढ़

हत्या के नियत से चाकू से प्राण घातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचाने वाला आरोपी गिरफ्तार…

दुर्ग : दिनांक 09.11.2023 को प्रार्थी प्रवीण श्रीवास्तव निवासी सुभाष नगर दुर्ग ने दिनांक 08.11.2023 की रात्रि इनका छोटा भाई सिद्धार्थ श्रीवास्तव अपने मोटर सायकल से अपने दोस्तों मुकेश साहू व राजा देवांगन के साथ तीनो मो०सा० बैठकर अपने घर सुभाष नगर दुर्ग जा रहे थे तभी आरोपी मनीष जसवानी अपने अन्य साथियों के साथ कार क्रमांक सीजी-10- एमजे-0101 पर आया और सिद्धार्थ श्रीवास्तव के मोटर सायकल को ठोकर मारकर गिरा दिया और मारने पीटने के लिए दौड़ाया तब मुर्तजरर अपने मोटर सायकल को छोड़कर भागते हुए राजेन्द्र पार्क के पास पहुंचा तो आरोपीगण मुर्तजर्रर को हत्या कर देने की धमकी देकर हाथ मुक्का, चाकू व स्टील के पाईप से मारपीट किया और फरार हो गये। मारपीट से मुर्तजरर सिद्धार्थ श्रीवास्तव को में गंभीर चोट आने से ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल दुर्ग में भर्ती किये थे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पद्मनाभपुर अपराध क्रमांक 337 / 2023 धारा 307, 34 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया और फरार आरोपीयो के पता तलाश हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर श्री अभिषेक झा (रा.पु.से.) तथा श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, श्री मणीशंकर चन्द्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री अनिल कुमार साहू थाना पदमनाभपुर के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर दिनांक 27.11.2023 को आरोपी मनीष जसवानी उर्फ जानू पिता ओमप्रकाश जसवानी उम्र 29 साल, पता कादम्बरी कॉलोनी, दुर्ग को कच्चे भानुप्रतापपुर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। अन्य साथी फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है। रिपोर्ट दर्ज कराया कि

उक्त कार्यवाही में थाना पद्मनाभपुर से निरीक्षक अनिल कुमार साहू, प्रआर 785 मोहन लाल साहू, आरक्षक कं 1552 किशोर सोनी, आरक्षक भरथरी निषाद क्र० 131, आरक्षक प्रशांत पाटनकर क्र० 44, आरक्षक मुकेश पसीने क्र. 1219 एवं समस्त स्टॉफ की उल्लेखनीय भूमिका रहीं।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!