छत्तीसगढ़

महासमुन्द पुलिस की नशे के सौदागर पर अब तक कि सबसे बडी कार्यवाही, भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट व कोडीन युक्त सिरप के साथ 01 अन्तर्राजीय आरोपी गिरफ्तार..

न्यू रामेश मेडिकल स्टोर्स ग्राम हाथीबांधा जिला भवानीपट्टनम उडिसा का संचालक है आरोपी

महासमुन्द : दिनांक 29.07.22 को जरियें मुखबीर सूचना मिली कि एन0एच0 53 कोमाखान चौखडी के पास एक व्यक्ति खड़ा है पांच-सात कार्टून रखा है, कुछ नशीली दवा रखा है, संदिग्ध लग रहा है एवं कही जाने हेतु वाहन का इंतजार कर रहा है। उक्त सूचना को पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा गंभीरता से लेते हुये सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु शीघ्र सायबर सेल टीम एवं थाना प्रभारी कोमाखान को टीम तैयार कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिसपर सायबर सेल टीम एवं थाना कोमाखान पुलिस टीम द्वारा योजना तैयार कर घटनास्थल कोमाखान चौखड़ी पहुचकर घेराबंदी किये जो उक्त संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पेट्रोलिंग वाहन एवं पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर दौड़ाकर पकडा गया, पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम शेखर मेहेर पिता अनंत राम मेहेर उम्र 33 वर्ष सा0 गम्भारीगुड़ा थाना सिनापाली जिला नुआपाड़ा (ओड़िसा) निवासी होना बताया व न्यू रामेश मेडिकल स्टोर्स हाथीबांधा जिला भवानीपट्टनम उडिसा में स्वयं का दुकान होना बताया। उनके पास रखे कार्टूनों के संबंध में पूछताछ करने पर टाल-मटोल कर गोलमोल जवाब देने लगा तथा अपने को मेडिकल एजेंसी में काम करना बताया एवं मेडिकल दूकान होना कहकर गुमराह करने का प्रयास किया। जिससें संदेह होने पर संदेही के पास मिले कार्टूनों को खोलकर चेक किया तो 05 नग खाकी कार्टून में ESkuf Codeine Phosphate & Chiorpheniamine mateate syrup एवं 02 नग कार्टून में Alprazolam Tablets IP prazo- 0.5 mg भरे मिलें। जिसमें संबंध में पूछताछ कर वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया जो अपने पास कोई भी वैधानिक दस्तावेज नही होना बताया तथा उक्त नशीली दवाईओं को ओड़िसा से छत्तीसगढ़ में बिक्री करने हेतु लाना बताया। संदेही शेखर मेहेर के पास उपरोक्त नशीली दवाईओं का कोई भी वैधानिक दस्तावेज नही होने पर आरोपी के कब्जे से (1) 05 पेटी ESkuf Codeine Phosphate & Chiorpheniamine mateate syrup प्रत्येक पेटी पर 160-160 नग प्रत्येक शीशी 100-100 एम0एल0 का कुल 800 नग कीमती करीबन 1,40,000 रूपये, (2) 02 खाकी रंग कार्टून में Alprazolam Tablets IP prazo- 0.5 mg कुल 41270 नग कीमती करीबन 2,23,810 रूपयें जुमला कीमती करीबन 3,63,810 रूपयें को जप्त किया गया। जिसकी कालाबाजार में कीमत तकरीबन 20 लाख रूपये से भी अधिक है आरोपी को मौके पर से गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना कोमाखान में अपराध क्रमांक 100/22 धारा 21 नारकोटिक्स एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया। आरोपी से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एवं सिरप कहां से लाया गया है। इस संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। आरोपी भारी मात्रा छत्तीसगढ व उडिसा में नशीली दवाईयों का व्यापार करता है। आरोपी के पास मिले सबुत के आधार पर अब तक वह 50 लाख रूपये से भी अधिक के नशीली दवाईयों का व्यापार कर चुका है। जिस संबंध में आगे की कार्यवाही की जावेगी। जिलें सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गये है कि नशीली दवाओं एवं अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ लगातार प्रभावी कार्यवाही कर उनके जड़ तक पहुचकर उन्हें खत्म किया जायें।

गिरफ्तार आरोपी-

(1.) शेखर मेहेर पिता अनंत राम मेहेर उम्र 33 वर्ष सा0 गम्भारीगुड़ा थाना सिनापाली जिला नुआपाड़ा (उड़िसा)

जप्ती सामग्री –

(1.) ESkuf Codeine Phosphate & Chiorpheniamine mateate syrup 05 कार्टून (800 नग) कीमती 1,40,000 रूपयें।

(2.) Alprazolam Tablets IP prazo- 0.5 mg 02 कार्टून (41270 नग ) कीमती करीबन 2,23,810 रूपयें।

(3.) 01 नग मोबाईल।

(4.) नगदी 1120 रूपये।

प्रतिबेधित नशीली टेबलेट/सिरप एवं नगदी रकम सहित कुल कीमती 3,64,930/-(तीन लाख चौसठ हजार नौ सौ तीस) रूपये।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!